India News,(इंडिया न्यूज),BECIL: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए BECIL के आधिकारिक वेबसाइट besil.com पर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई, 2023 तक हैं। बता दें कि, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 250 फील्ड असिस्टेंट पदों को भरना है।
जानिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क समेत क्या होगा वेतनमान
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) के द्वारा जारी किए गए निर्देश में साफ किया गया है कि, उम्मीदवार को इस पद के लिए योग्य होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। और दिल्ली/एनसीआर का निवासी होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
अब बात अगर आवेदन शुल्क की करे को सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों को 885 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 531 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा और वेतनमान
वहीं बात अगर आयु सीमा की करे तो, फील्ड असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अब आपको बता दें कि,ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) फील्ड असिस्टेंट पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 22744 रुपये वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.besil.com पर जाएं।
2. करियर पेज पर जाएं।
3. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
4. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
5. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़े
- पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण, 86 की मौत, 151 घायल
- बरसात से तबाही, एक्शन में सीएम धामी, श्रद्धालुओं से एक बार फिर की अपील