Satish Kaushik Last Words: सतीश कौशिक के निधन ने हिंदी सिनेमा को हिलाकर रख दिया है। उनकी मौत की बर सबके लिए असहनीय दर्द की तरह है। ऐसे में परिवार-फैंस सभी सदमे में हैं। ऐसे में सब लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर होली के दिन उन्हे ऐसा क्या हुआ कि सतीश जी को इस दुनीया को अलवीदा कहना पड़ गया। बता दें ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने दिए हैं। बता दें सतीश कौशिक की जिस दिन मौत हुई, उस दिन उनके साथ उनके मैनेजर संतोष राय मौजूद थे।
संतोष राय ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उस रात की एक-एक पल की जानकारी दी है। मैनेजर ने बताया- सतीश कौशिक ने करीब 8.30 बजे अपना डिनर किया था। अगली सुबह 9 मार्च को हमें मुंबई लौटना था। उन्होंने मुझसे कहा था- जल्दी सो जाते हैं, सुबह फ्लाइट लेनी है। इसके बाद में बराबर वाले रूम में सोने चला गया था।
“मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो”
मैनेजर ने आगे बताया- रात के करीब 11 बजे उन्होंने मुझे फोन करके अपने रूम में बुलाया और कहा- संतोष मुझे Wifi का पासवर्ड सेट कराना है। मैं ‘Kaagaz 2’ देखना चाहता हूं, ताकि एडिटिंग का काम देख सकूं। ( ये सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है)। फिर उन्होंने फिल्म देखनी शरू की, तो मैं अपने रूम में आ गया। ‘अचानक रात 12.05 बजे वो जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे। मैं भागता हुआ गया और उनसे पूछा क्या हुआ सर? तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाऊं।’ रास्ते में सीने में होने लगा था दर्द सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने पर मैनेजर और ड्राइवर उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। मैनेजर ने बताया कि तभी रास्ते में उनके सीने का दर्द बढ़ने लगा। दर्द होने पर सतीश कौशिक कहने लगे- जल्दी चलो हॉस्पिटल। दर्द से तड़पते हुए एक्टर ने अपने मैनेजर से यह भी कहा- मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो।
“मुझे वंशिका के लिए जीना है”
मैनेजर संतोष ने बताया कि कार में उनसे सतीश कौशिक ने कहा था- मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना। मैनेजर का कहना है कि सतीश कौशिक ने हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में ही रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। संतोष ने उन्हें हिलाने की कोशिश की, लेकिन वो मूव नहीं कर रहे थे। मैनेजर ने कहा- मुझे लगा ही नहीं था कि वो चले गए हैं, क्योंकि कई बार कार में वो मेरे कंधे पर सिर रखकर सो जाते थे।हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की टीम ने उनका चेकअप किया। लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने बताया कि वो रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Madhuri Dixit Mother Died: माधुरी दीक्षित की मां का 91 की उम्र में निधन, घर पर ही ली आखिरी सांस