इंडिया न्यूज, Kedarnath News (Uttarakhand)। Helicopter Crash In Kedarnath: केदारनाथ से फाटा की ओर जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 6 यात्री और एक पायलट शामिल हैं। वहीं अब इस दर्दनाक हादसे के बाद हेलिकॉप्टर के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बीच हुई बातचीत सामने आई है, जिसमें हेलिकॉप्टर के पायलट ने हादसे से पहले कंट्रोल रूम को मौसम खराब होने की जानकारी दी थी।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा की तरफ जा रहा था। अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने कंट्रोल रूम को मौसम खराब होने की जानकारी दी। उसने कहा कि उसे वापस लौटना पड़ेगा। लेकिन कुछ देर बाद ही हादसे की सूचना मिल गई।
डीजीपी ने आगे बताया कि पहाड़ी इलाका होने के चलते यहां अचानक मौसम खराब हो जाता है। फॉग के चलते कुछ नजर नहीं आता। मौसम खराब होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर में सवार 3 यात्री गुजरात तो 3 चेन्नई के रहने वाले थे, जबकि पायलट मुंबई के थे।
हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की तरफ जा रहा था। तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर कै्रश हो गया। पहले हेलिकॉप्टर किसी स्थान से टकराया और फिर इसमें ब्लास्ट हो गया। इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के वक्त घटनास्थल पर घने बादल छाए थे और जबरदस्त कोहरा था वहां ओले भी गिर रहे थे। इस बीच सबसे पहले हेलिकॉप्टर की आग को बुझाया गया है। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है।
बता दें कि इस हादसे के बाद एविएशन कंपनी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि भारी बारिश में भी हेलिकॉप्टर की उड़ान रोकी नहीं जाती है। इससे पहले भी 4 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इससे कुछ सीख नहीं ली गई। अधिकतर हेलीकॉप्टर ईंधन और समय बचाने के लिए ऊंचाई मेंटेन नहीं करते हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ के बीच संकरी घाटी के बीचों-बीच से होकर गुजरते हैं।
Also Read : दिल्ली में पार्टी को मजबूत बनाएं प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता : जयंत चौधरी
Also Read : इंटरपोल महासभा: क्या आप भारत के मोस्ट वॉन्टेड सईद और दाऊद को भारत को सौंपेंगे? सवाल पर फंसे पाक प्रतिनिधि
Also Read : इंटरपोल महासभा: आतंक के खिलाफ विश्व को एकजुट होना होगा : पीएम मोदी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…