होम / हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने किया था 'मेयडे' कॉल, 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश जारी

हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने किया था 'मेयडे' कॉल, 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश जारी

Naresh Kumar • LAST UPDATED : October 22, 2022, 8:48 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली न्यूज। Helicopter crash case: अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूस को तकनीकी खराबी के बारे में आपात संदेश भेजने के लिए ‘मेयडे’ कॉल किया था। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में लापता अंतिम सैन्य कर्मी का शव मिल गया है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

सेना का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर दो पायलट समेत पांच सैन्य कर्मियों को लेकर शुक्रवार सुबह नियमित उड़ान पर था और इस दौरान करीब 10 बजकर 43 मिनट पर तुतिंग कस्बे से लगभग 25 किलोमीटर दूर मिगिंग गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

शुक्रवार शाम चीन से लगी सीमा से लगभग 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पर्वतीय इलाके में मौजूद दुर्घटनास्थल से सेना के चार अन्य जवानों के शव बरामद कर लिए गए थे। ‘मेयडे’ कॉल आपात स्थिति के मामले में पायलटों की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना देने से संबंधित है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटना से पहले, एटीसी को एक ‘मेयडे’ कॉल प्राप्त हुआ था, जोकि तकनीकी या यांत्रिक खराबी का संकेत देता है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) के दौरान इस पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सेना मुख्यालय ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है।

अधिकारी ने कहा, बताया गया है कि उड़ान के लिहाज से मौसम अच्छा था। पायलटों के पास एएलएच-डब्ल्यूएसआई उड़ाने का संयुक्त रूप से 600 से अधिक घंटे का अनुभव था। साथ ही वे कुल 1800 घंटे से अधिक उड़ान सेवाएं दे चुके थे। विमान को जून 2015 में सेना में शामिल किया गया था। सेना ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें–अयोध्या दीपोत्सव में 8 देशों के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

ये भी पढ़ें–Sitarang Cyclone: 24 अक्टूबर तक देश में हो सकती है चक्रवाती बारिश, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें–विदेश भागने की फिराक में थीं जैकलीन फर्नांडिस, कोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम जमानत की अवधि

ये भी पढ़ें –राज्य मंत्रिमंडल को लेकर जल्द भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे सीएम बसवराज बोम्मई

ये भी पढ़ें –प्रधानमंत्री मोदी ने 4.5 लाख गरीबों को धनतेरस पर दिया नए आवास का तोहफा

ये भी पढ़ें –पत्नी को मारकर जंगल में किया दफन, कुछ घंटों बाद पहुंच गई घर…

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.