होम / Accident in Indore: बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हो रहा था हवन तभी धंसी छत, 40 फीट नीचे गिरे 25 लोग, 5 की मौत

Accident in Indore: बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हो रहा था हवन तभी धंसी छत, 40 फीट नीचे गिरे 25 लोग, 5 की मौत

Roshan Kumar • LAST UPDATED : March 30, 2023, 4:19 pm IST

Accident in Indore: इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के अवसर पर आज बड़ा हादसा हो गया। बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। पुलिस और श्रद्धालु ने लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया, रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश हुई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बावड़ी की गहराई कितनी है।

चश्मदीदों ने इंडियो न्यूज से कहा

  • बचाव अभियान जारी है
  • मुख्यमंत्री ने दुख जताया
  • वजन ज्यादा होने से हुआ हादसा

घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव अभियान चल रहा है। 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि नौ फंसे हुए हैं और उन्हें बचाया जाएगा। अन्य लोगों को बचाने के प्रयास चल रहे हैं।

हवन के वक्त हादसा

घटना के चश्मदीदों के अनुसार हादसा हवन के दौरान हुआ उस वक्त 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन ज्यादा होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT