होम / Bengal CBI Raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की तृणमूल विधायक के घर रेड, विधायक ने बताई पार्टी की साजिश

Bengal CBI Raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की तृणमूल विधायक के घर रेड, विधायक ने बताई पार्टी की साजिश

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 22, 2023, 12:58 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) Bengal CBI Raid, बंगाल: सीबीआई ने बंगाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। शनिवार 22 अप्रैल को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ तेहट्ट तृणमूल विधायक तापस साहा की ‘करीबी’ नेता इति सरकार के घर पर छापा मारा है। सीबीआई की एक टीम शनिवार सुबह तृणमूल नेता के आवास पर पहुंच गई। सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को तापस साहा के बेटे सग्निक से बेंगलुरु में भी पूछताछ की थी।

ब्रेक के बाद फिर हुई सर्च ऑपरेशन

रेड के कुछ घंटों के ब्रेक के बाद सीबीआई ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। विधायक के करीबी पूर्व तृणमूल युवा नेता मलय बिस्वास, तृणमूल नेता मिठू शाह और अन्य के घरों पर छापेमारी की आशंका जताई जा रही है

तापस साहा ने अपनी ही पार्टी पर लगाए आरोप

दूसरी ओर तापस साहा ने पार्टी के एक वर्ग पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। तापस साहा ने कहा की मैंने टीम के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, आज इतनी बड़ी साजिश के बावजूद पार्टी पर किसी का ध्यान नहीं गया है। मुझसे बार-बार मिठू और मलाई के नाम जानने के लिए कहा गया है।

सीबीआई रेड को बताया साजिश

तापस साहा ने सीबीआई रेड को साजिश बताया कि उन्होंने अपने बयान में कहा की यह स्पष्ट है कि पार्टी के किसी स्थानीय व्यक्ति को छोड़कर किसी को भी मेरे करीबी उन दो नेताओं का विवरण नहीं जानना चाहिए। सीबीआई ने खुद कहा था कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ है। सीबीआई ने तापस साहा के नदिया स्थित घर पर 15 घंटे की तलाशी ली थी।

ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए संदिग्ध आरोप, कहा- नमाज के समय का किया इंतजार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.