India News (इंडिया न्यूज़), wrestlers protest : दिल्ली: पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अब तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने और पहलवानों के आरोंपो की पुष्टि करने वाला कोई सबूत अब तक नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस 15 दिनों के भीतर मामले पर अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी। सूत्रों ने मुताबिक, “15 दिनों के भीतर हम अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।”वहीँ इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। वहीँ, पहलवानों के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली निकाली है। साथ ही पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने का ऐलान किया है।

पहलवानों के समर्थन में ममता की रैली

बता दें, पहलवानों के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली निकाली है। आगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, “हमारी एक टीम पहलवानों से मुलाकात करने जाएगी और उन्हें समर्थन देगी। हम आपके साथ हैं इसलिए आज हमने यह रैली निकाली है। कल भी इसे जारी रखा जाएगा। पहलवान हमारे देश के गौरव हैं। आपकी लड़ाई में हम आपके साथ हैं।

आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा ; बृजभूषण

इस बीच एक सभा में ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक सभा में कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।