इंडिया न्यूज, (Bengal SSC Scam) : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी काल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी आज भी जारी है। गत दिनों हुई रेड में करोड़ों रुपए की नगद राशि और 5 किलो तक सोना मिला था।
पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं अर्पिता
बता दें कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं अर्पिता। अर्पिता के दो ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद ईडी द्वारा तीसरे ठिकाने पर छापेमारी की गई है। ईडी ने चिनार पार्क इलाके में स्थित तीसरे अपार्टमेंट में छापेमारी की। मालूम रहे कि अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी अब तक लगभग 51 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं।
आसपास के लोगों से भी ईडी की पूछताछ
बड़ी मात्रा के बाद कैश मिलने के बाद ईडी द्वारा अर्पिता के फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर यहां कैसी गतिविधियां होती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ये छापेमारी गुरुवार शाम से जारी है। ईडी को शक है कि अर्पिता मुखर्जी के इस तीसरे ठिकाने से काफी पैसा बरामद हो सकता है।
और भी हो सकते हैं कई खुलासे
जानकारी यह भी सामने आई है कि अर्पिता ने ही पूछताछ के दौरान ईडी को अपने इस फ्लैट की जानकारी दी थी। पूछताछ अभी भी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि अर्पिता से पूछताछ में अभी और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
4 लग्जरी गाड़ियां गायब
अर्पिता के डायमंड सिटी कॉम्प्लैक्स से 4 लग्जरी गाड़ियां गायब हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि मुखर्जी के गिरफ्तार होने के बाद से ही ये गाड़ियां गायब हैं। फिलहाल ईडी द्वारा उक्त चार गाड़ियों की तलाश की जा रही है। इस सूची में मर्सिडीज, एक आॅडी और दो होंडा सिटीज शामिल हैं। उक्त सभी गाड़ियां दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से गायब हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
पहले की रेड में इतना मिल चुका है कैश
अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक 50 करोड़ कैश और 5 किलो सोना-चांदी ईडी अपने कब्जे में ले चुकी है। अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट में बुधवार यानि पहले दिन की छापेमारी में ईडी ने 27.90 करोड़ की नकदी और 5 किलो सोना बरामद किया। इतना ही नहीं करोड़ों की जमीन और मकान के डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं।
शौचालय में मिल चुका नोटों का अंबार
अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट के शौचालय में नोटों का अंबार मिला था जोकि बैग और प्लास्टिक के पैकेट में रखे हुए थे। इससे पहले ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी के अलावा सोना व कई जमीनों के कागजात जब्त किए थे।
ये भी पढ़े : चीन, रूस व दक्षिण कोरिया को पछाड़कर नंबर वन बना भारत का फाइटर जेट तेजस
ये भी पढ़े : यूपी-बिहार व दिल्ली में 24 घंटे में बारिश की संभावना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !