Bengaluru-Mysuru Highway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार (12 मार्च) को कनार्टक दौरे पर हैं। इस दोरान पीएम मोदी ने कर्नाटक वासियों को एक बड़ा तौफा दिया हैं। उन्होनें कर्नाटक में 10 लेन वाले बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है।
एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को भी टैग किया है। जिसमें कहा गया है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के निर्माण से चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास होगा।
कुशलनगर कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती
यहीं नहीं पीएम मे मैसूरु-कुशलनगर के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखी है। यह सड़क 92 किलोमीटर लंबी है जिसे तकरीबन 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उनके बीच यात्रा के समय को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी।
वहीं एक्सप्रेसवे की लंबाई की बात करें तो यह 118 किलोमीटर लंबा है जिसे 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर मात्र 75 मिनट का हो जाएगा।
ये भी पढ़े: कर्नाटक के मांड्या में पीएम का रोड शो, लोगों ने की फूलों की बारिश
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…
India News (इंडिया न्यूज),Ajmer News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर दरगाह…