इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Bharat Gaurav Train): भारत गौरव ट्रेन रामायण सर्किट पर बुधवार से फिर अपनी यात्रा शुरू होगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाने वाली ट्रेन से श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि पहले भी एक बार देश के कई लोग इस ट्रेन से यात्रा कर भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं। पहली यात्रा सफल रही थी और इसी से उत्साहित होकर आईआरसीटीसी ने फिर से भारत गौरव ट्रेन से भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शना करवाने का निर्णय लिया है।
पहले की तरह भारत गौरव ट्रेन अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक जाएगी। अयोध्या के अलावा लोग, प्रयागराज, वाराणसी, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, रामेश्वरम, चित्रकूट, भद्राचलम, नासिक, हम्पी और कांचीपुरम आदि भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन यात्रा की अवधि 20 दिन कर दी गई है। पहली बार यह अवधित 18 दिन रही थी।
भारत गौरव ट्रेन वातानुकूलित है और यह जयनगर होते हुए जनकपुर जाएगी। इसका पहला पड़ाव भगवान श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगा। अयोध्या में श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, भारत नंदीग्राम और श्री हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। जनकपुर में श्रद्धालु रात को विश्राम कर राम जानकी विवाह स्थल और जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे।
सीतामढ़ी के बाद यह ट्रेन बक्सर जाएगी। बक्सर में श्रद्धालु श्री विश्वामित्र जी के आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान कर सकेंगे। अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा। श्रद्धालु पर्यटक बसों से प्रयाग, सीता चित्रकूट और श्रृंगवेरपुर सहित काशी के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। चित्रकूट और काशी प्रयाग में रात का विश्राम होगा।
चित्रकूट के बाद यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी। नासिक में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव प्राचीन शहर किश्किंधा होगा। किश्किंधा के हंपी में श्रद्धालु अंजनी पर्वत पर स्थित श्री हनुमान के जन्म स्थान व अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन करेंगे। इसके अगला पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में श्रद्धालु प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन कर सकेंगे।
रामेश्वरम के बाद ट्रेन कांचीपुरम जाएगी। वहां श्रद्धालु शिव काबी व कामाक्षी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। ट्रेन का अंतिम चरण तेलंगाना का भद्राचलम होगा। भद्राचलम को दक्षिण की अयोध्या भी कहा जाता है। करीब 8000 किलोमीटर का सफर पूरा करके ट्रेन 20 दिन में दिल्ली पहुंचेगी। आईआरसीटीसी ने 20 दिन के लिए प्रति व्यक्ति 73500/- का शुल्क निर्धारित किया है। बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट भी दी जाएगी।
ट्रेन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके जरिए यात्रा की जानकारी के साथ ही यात्रियों का मनोरंजन भी कराया जाएगा। ट्रेन के प्रत्येक कोच में स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा गार्ड तैनात रहेगा। सभी डिब्बों में सीसीटीवी लगे होंगे। यात्रियों को बसों से पर्यटन स्थलों का भ्रमण, शाकाहारी भोजन, एसी होटलों में रहने का इंतजाम व गाइड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
ये भी पढ़े :आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मध्यप्रदेश के कई इलाके जलमग्न
ये भी पढ़े : Sonali Phogat Death: जानिए एंकरिंग से लेकर राजनीति तक का सफर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…