उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से दूर रहेंगी. लेकिन जम्मू और कश्मीर में इस यात्रा में जमकर विपक्षी भागीदारी होगी. तीन पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के अलावा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर मार्च में मजबूती से शामिल होने की पुष्टि की है. गुपकार अलायंस के एक अन्य सदस्य भाकपा के एमवाई तारिगामी भी इसमें शामिल होंगे.
दिल्ली तक पहला पड़ाव पूरा करने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नौ दिन के लिए ब्रेक लिया गया है. तीन जनवरी को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा से फिर से शुरू होने वाली ये यात्रा महीने के अंत तक कश्मीर पहुंचेगी.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, “मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है. उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फांसीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है. बेहतर भारत बनाने की ओर उनके मार्च में शामिल होंगे.”
महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि पिछले सात-आठ सालों में धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी राहुल गांधी की सराहना की. उन्होंने कहा, “हम भारत को एकजुट करने और देश में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को मजबूत करने और प्रोत्साहित करने की खातिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए राहुल गांधी को सलाम करते हैं.” उन्होंने देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को ‘कमजोर’ करने और ‘तोड़ने’ के लिए भाजपा नित केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी द्वारा पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने के बारे में पीडीपी प्रमुख ने कहा, “अपने विरोधियों को भी सम्मान देना एक अच्छा भाव है. यह इस देश की खूबसूरती है कि विरोधियों को भी श्रद्धांजलि दी जाती है. हालांकि यह फिलहाल गायब है.” महबूबा ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह हमेशा राजनीति से ऊपर देखते थे.
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जम्मू पहुंचे कांग्रेस नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब यात्रा यहां पहुंचेगी तो राहुल गांधी कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. उन्होंने यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और तारिगामी की भागीदारी की भी पुष्टि की.
नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने यात्रा शुरू होने से पहले अपनी भागीदारी की घोषणा की थी. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब यात्रा जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लाखापुर में प्रवेश करेगी तो उसका स्वागत करेंगे. बाद में, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भागीदारी की घोषणा की है, तो पार्टी के सभी लोग भाग लेंगे.
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…