इंडिया न्यूज, New Delhi News। Bhartiya Kesaria Vahini : भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को जंतर-मंतर पर भारतीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह तोमर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हृदय कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार बाजपेई, राष्ट्रीय महासचिव वैभव राज, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश प्रताप सिंह, अजीत कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मांग पत्र भेजा गया।
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर हमने ज्ञापन दिया है। हमारा संगठन लंबे समय से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा धार्मिक आधार पर हुआ था बंटवारे के बाद पाकिस्तान इस्लामिक देश बना, जबकि भारत को धर्मनिरपेक्ष देश एक साजिश के तहत बनाया गया।
एक मुहिम पर काम कर रहा समुदाय विशेष
उनका कहना है कि कुछ दशकों के बाद चलकर यह देश इस्लामिक देश बन जाए उससे कहीं बेहतर है कि यह देश हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि एक विशेष धर्म के लोग भारत में अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक मुहिम पर काम कर रहे हैं। जबकि हिंदू अपनी संख्या सीमित कर रहा है। जिसकी वजह से कुछ दशकों के बाद हिंदू अल्पसंख्यक की श्रेणी में आ जाएंगे और अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हो जाएंगे।
जातीय व्यवस्था छोड़ उत्थान और विकास पर काम करना चाहिए
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातीय व्यवस्था छोड़कर सिर्फ हिंदुओं के उत्थान और विकास को लेकर काम करना चाहिए। श्रीवास्तव ने कहा कि देश के हिंदुओं ने भाजपा को बड़े ही उम्मीद के साथ केंद्र की सत्ता तक पहुंचाया है और यह सोच कर पहुंचाया है कि भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाएगी, लेकिन 2014 से लेकर और अब 2022 चल रहा है हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बिल नहीं तैयार किया गया और हजारों हिंदू संगठन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी आवाज को अमल में नहीं लाया जा रहा है।
आरएसएस और भाजपा ने उठाई हिंदुओं की आवाज
श्रीवास्तव ने कहा कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आवाज उठाने का काम किया है इसके लिए मैं आभारी हूं और साधुवाद देता हूं। लेकिन देश के हिंदुओं की भावनाओं को समझते हुए भाजपा को जल्द भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए, उसके इस धार्मिक और नैतिक कार्य में भारतीय केसरिया वाहिनी के हजारों पदाधिकारी और लाखों कार्यकतार्ओं का भरपूर सहयोग रहेगा।
हिंदुओं पर सेक्युलरिज्म जानबूझकर थोपा
वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह तोमर ने कहा कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर दिया जाएगा, तब तक यह मांग जारी रहेगी और भारतीय केसरिया वाहिनी हिंदू जनमानस को जागरूक, सशक्त और सेकुलर विचारधारा से बाहर लाने का काम करेगी। तोमर ने कहा कि हिंदुओं पर सेक्युलरिज्म जानबूझकर कर एक साजिश के तहत थोपा गया है।
यदि हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो होगा आंदोलन
सेकुलरिज्म की जिम्मेदारी सिर्फ हिंदू जनमानस को दिया गया है जबकि दूसरे धर्म के लोग सेकुलरिज्म से कोई मतलब नहीं रखते, एक तरफा सेकुलरिज्म हिंदुओं को कमजोर बना रहा है। तोमर ने कहा कि यदि हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पूरे देश में इसके लिए जन आंदोलन भारतीय केसरिया वाहिनी चलाएगी और इस आंदोलन की शुरूआत लखनऊ की धरती से होगा और भव्य जन आंदोलन का केंद्र दिल्ली का जंतर-मंतर बनेगा।
ये भी पढ़ें : गालीकांड के आरोपी श्रीकांत त्यागी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगाने के लिए विधायक का स्टीकर
ये भी पढ़ें : महागठबंधन के पाले में फिर नीतीश, कहा-एनडीए से नाता तोड़ने का फैसला पार्टी का
ये भी पढ़ें : JDU और BJP का गठबंधन टूटा, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा
ये भी पढ़ें : रक्षा बंधन पर बहनों को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स