India News (इंडिया न्यूज), Bhilwara Crime: राजस्थान के कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में 23 दिसंबर को ठग के मामले में एक वाहिद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक कोरोना काल के वक्त साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रखा था और युवक डेढ़ साल में करोड़पति बन गया। वाहिद ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है और 30 साल का वाहिद पुलिस की मोस्ट वांटेड साइबर अपराधियों की लिस्ट में नंबर है। साइबर ठग वाहिद इतना शातिर है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से 750 रुपये लगाकर घर बैठे 1200 से 1500 रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करता था।
ये कैसा न्याय! आरजी कर रेप मामले में हैरान करने वाली रिपोर्ट, क्राइम सीन ऑपर पर नहीं हुआ कोई संघर्ष?
क्राइम की दुनिया में ऐसे रखा कदम
पुलिस ने जानकारी देते हु्ए बताया कि साइबर ठगी को बढ़ता देख स्पेशल टीम गठन किया गया। इस बीच साइबर ठग के नाश से मशहूर वाहिद का पता चला। सूचना के बाद पुलिस अनमोल नगर निवासी वाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने आधुनिक उपकरण और बैंक रिकॉर्ड जप्त किए।
मजबूर बाप की बद्दुआ…सीमा हैदर की प्रेगनेंसी पर बौखलाए पहले पति ने कह दी ऐसी शर्मनाक बात
साइबर ठगी के मिले सबूत
आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले वो लोगों को फर्जी वेबसाइट से लखपति बनाने के लिए अपने जाल में फसाता था। इस काम के लिए वोडेबिट कार्ड, स्कैनर, पेन ड्राइव और कार्ड रीडर का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 29 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक, चेक बुक, 3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर और अन्य कागजात जब्त किए हैं।
घायल हुए सिपाहियों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे एसपी, पीलीभीत मुठभेड़ से जुड़ा मामला
5 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश
खबरों की माने तो साइबर ठग वाहिद को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा राजस्थान पुलिस ही नहीं बल्कि चार अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाश रही थी। आरोपी वाहिद को उड़ीसा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र पुलिस लंब वक्त से तलाश कर रही थी और आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन, आखिरकार भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया और इसकी जानकारी बाकी सभी राज्यों की पुलिस मुख्यालय भेजी दी है।