Narendra Modi Stadium Name Change: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) सुर्खियों में है। ऐसे में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता और महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए कई बड़े वादे किए हैं. लेकिन कांग्रेस के इस वादे की चर्चा हर तरफ हो रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सरकार में आई तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा. स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा.
गुजरात के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म होगी. 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. 300 यूनिट बिजली फ्री रहेगी. पुरानी पेंशन योजान लागू की जाएगी. हर गुजराती को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा. किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ होगा. इसके अलावा उनका बिजली बिल भी माफ किया जाएगा.
कांग्रेस ने वादा किया है कि गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए ‘भाव निर्धारण समिति’ स्थापित की जाएगी. छात्रों को छात्रवृत्ति की सौगात दी जाएगी. जरूरतमंद छात्रों को 500 रुपये से 20,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति देंगे.
गुजरात कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा. पिछले 27 साल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच होगी. एंटी करप्शन एक्ट लाया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना चलाई जाएगी.
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…