ओलंपिक्स में भारत एक शक्ति के रूप में उभर रहा है जो 2024 में पेरिस में होने वाले अगले खेलों में और बड़ा नजर आ सकता है। मेडल्स का बढ़ता जखीरा हर भारतीय खेलप्रेमियों के लिए गर्व की वजह होगा। अपने एथलीट्स को जीतते हुए देखना कमाल का अनुभव होगा। ऐसे में इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को ऐलान की कि भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के प्रसारण के मीडिया राइट्स किसे मिले हैं।
बता दें आईओसी की घोषणा से यह भी पता चला कि अगले खेलों के ब्रॉडकास्ट राइट्स में एक बड़ी तब्दीली हुई है। आईओसी ने ऐलान किया कि भारत और उपमहाद्वीप में पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के प्रसारण के अधिकार वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए हैं। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के मुताबिक वायकॉम 18 को विशेष मीडिया अधिकार हासिल हुए हैं।
आईओसी ने अपने मीडिया रिलीज में कहा कि इसके अलावा वायकॉम 18 ने 2024 में होने वाले विंटर यूथ गेम्स के ‘नॉन एक्सक्लूसिव’ ब्रॉडकास्ट राइट्स भी हासिल किए। इससे भारत के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप में खेल प्रशंसक वायकॉम 18 में इन खेलों का प्रसारण देख पाएंगे जिसमें बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और भूटान शामिल है। बता दें कि टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों के मीडिया राइट्स सोनी स्पोर्ट्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास थे।