India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Helicopter Landing: प्रयागराज में वायुसेना के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के अचानक लैंड कराए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान वहां तादाद मात्रा में भीड़ जुट गई।

दो सदस्यीय चालक दल सुरक्षित

जिले के होलागढ़ इलाके के एक खेत में वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर के अचानक लैंड कराया गया। सुत्रों के मुताबिक, तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग खेत में करानी पड़ी। खबर के अनुसार हेलिकॉप्टर के दो सदस्यीय चालक दल सुरक्षित है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। अचानक हेलिकॉप्टर के उतरने से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा गई है।

यह भी पढेंः- India Sri lanka Ferry Service: PM मोदी ने की भारत-श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत, जानें क्या होगा…