India News ( इंडिया न्यूज़ ) Japan News : जापान में बड़ा दावा। बता दें उत्तर कोरिया 24 से 31 अगस्त के बीच सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जापानी मीडिया ने बताया कि उत्तर कोरिया ने जापान के तट रक्षक को सूचित किया है कि वह आने वाले दिनों में एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा। बता दें 24 से 31 अगस्त के बीच पूर्वी चीन सागर की दिशा में एक उपग्रह लॉन्च करेगा। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संबंधित मंत्रालयों से सूचना जुटाने में सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि जापान इस मामले में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ सहयोग करेगा।

24 से 31 के बीच बन सकती है योजना

जापान के तट रक्षक बल ने कहा कि उत्तर कोरियाई प्राधिकारियों ने उसे 24 से 31 अगस्त के बीच एक उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना के बारे में सूचित किया है। तट रक्षक बल के प्रवक्ता हीरोमून किकुची ने बताया कि उत्तर कोरिया की तरफ से भेजी गई सूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह किस तरह का उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि प्योंगयांग मई में प्रक्षेपित उपग्रह से मिलता-जुलता सैन्य उपग्रह प्रक्षेपित कर सकता है।

उत्तर कोरिया पहले भी कर चुका है कोशिश

इससे पहले, उत्तर कोरिया ने मई के अंत में अंतरिक्ष में जासूसी उपग्रह स्थापित करने का प्रयास किया था। हालांकि, उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाला उत्तर कोरियाई रॉकेट प्रक्षेपण के कुछ ही देर बाद समुद्र में जा गिरा था। इससे अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंतरिक्ष आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित करने की उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की योजनाओं को करारा झटका लगा था।

ये भी पढ़ेBRICS Summit South Africa: प्रधानमंत्री मोदी का जोहान्सबर्ग में किया गया भारतीय रीति रिवाज से स्वागत, पीएम को बांधी गई राखी