India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hereditary Testing Scam In US : हाल ही में अमेरिका में एक बड़ा घोटाला हुआ है। बता दें अमेरिका के घोटालेबाज की जिसका भारत से कनेक्शन सामने आया है। भारतीय मूल के इस शख्स का नाम मीनल पटेल है जिसे कोर्ट का ट्रायल पूरा होने के बाद करोड़ों मिलियन डॉलर के हेल्थ सेक्टर घोटाले में दोषी 27 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मीनल पर अमेरिका स्टेट जॉर्जिया में 46.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अनुवांशिक परीक्षण घोटाले में शामिल होने का आरोप था।

25 अगस्त को कोर्ट सुनाएगा फैसला

एफबीआई मियामी फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट जेफरी बी। वेल्ट्री ने कहा, ‘हेल्थ और मेडिकल में धोखे और रिश्वत के लिए कोई जगह नहीं है। पटेल ने एक जटिल परीक्षण धोखाधड़ी योजना के जरिए मेडिकेयर से अरबों रुपये की हेराफेरी की। वह अब इस अपराध की कीमत चुका रहा है।’ इस मामले में आरोपी की संपत्ति जब्त करने पर सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

काफी समय ऐसा चल रहा था घोटाला

बता दें ‘मेडिकेयर’ लाभार्थियों द्वारा मेडिकल टेस्ट कराने के लिए राजी होने के बाद पटेल ने टेलीमेडिसिन कंपनियों से परीक्षणों को अधिकृत करने वाले डॉक्टरों के हस्ताक्षरित आदेश प्राप्त करने के लिए मरीजों के दलालों को रिश्वत का भुगतान किया था। घूस को छिपाने के लिए पटेल ने मरीज के दलालों से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, जिसमें गलत तरीके से कहा गया था कि वे लैब सॉल्यूशंस के लिए वैध विज्ञापन सेवाएं दे रहे थे।

ये भी पढ़े- Russia Luna-25 Moon Mission : रूस का मिशन मून हुआ फेल, क्या हो पाएगी अब चांद पर लैंडिंग