महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें उनका ये बयान तेजी से लोगों के बीच वायरल भी हो रहा है। खास बात ये है कि इस बयान में अमृता ने पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की है। जिसे लेकर सवाल भी किए जा रहे हैं।
बता दें अमृता फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी को”राष्ट्रपिता (Father of the Nation)”बताया है. हालांकि बाद में उन्होंने इस कमेंट को कुछ बदलते हुए महात्मा गांधी को भी इसमें शामिल किया जिन्हें “राष्ट्रपिता” का सम्मान दिया जाता है. नागपुर में इस सप्ताह एक लेखक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंच पर इंटरव्यू के दौरान अमृता से पूछा गया था कि जब वे पीएम मोदी को “राष्ट्रपिता” कह रही है तो महात्मा गांधी क्या होंगे? इस सवाल का मराठी में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और मोदी जी नए भारत के पिता है. एक इस युग से और एक उस युग से.”