Gujarat Morbi bridge accident update : पिछले साल गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे ने सबको हैरान कर दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें इस मामले में मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। साथ ही साथ पुलिस नें अपने चार्जशीट में पटेल को आरोपी बताया है, हालांकि चार्जशीट को अभी तक कोर्ट में जमा नहीं किया गया है। बता दें पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किर दिया है। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें, पटले ने दो दिन पहले ही आग्रिम जमानत के लिए यााचिका दायर की थी।
गौरतलब है गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त इस पर 300-400 लोग मौजूद थे। बड़ी बात ये है कि इस ब्रिज को हादसे से 5 दिन पहले 7 महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था। चौकाने वाली बात ये है कि खोलने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया था। इस ब्रिज के रखरखाव का ठेका ओरेवा कंपनी के पास ही था। जिसके बाद कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
इस हादसे को लेकर गुजरात हाई कोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने पर जोर दिया गया था । कोर्ट का कहना था कि घायलों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा भी कम है। बाता दें हादसे में पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हादसे की जांच के लिए कई कमेटियां बनाई गईं। कई लोगों पर आरोप भी लगे, जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल को नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें – Bharat Jodo Yatra: एक दिन के ब्रेक के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कड़ी सुरक्षा के बीच आज फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
HMPV Virus Outbreak In China: दुनियाभर में एक नहीं बल्कि कई तरह के वायरस फैलते…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार…
Raw Egg in Coffee: क्या आपने कभी अपनी सुबह की कॉफ़ी में कच्चा अंडा डालने…
India News (इंडिया न्यूज़),Transfer of Basic Teachers in UP: योगी सरकार ने यूपी के बेसिक…
अनीता आनंद को पहली बार 2019 में कैबिनेट में शामिल किया गया था। तब से…
India News (इंडिया न्यूज), Earthquake 2025: दिल्ली-NCR और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में…