होम / मोरबी हादसे में बड़ा अपडेट, मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ वारंट जारी

मोरबी हादसे में बड़ा अपडेट, मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ वारंट जारी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 22, 2023, 5:47 pm IST

Gujarat Morbi bridge accident update : पिछले साल गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे ने सबको हैरान कर दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें इस मामले में मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। साथ ही साथ पुलिस नें अपने चार्जशीट में पटेल को आरोपी बताया है, हालांकि चार्जशीट को अभी तक कोर्ट में जमा नहीं किया गया है। बता दें पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किर दिया है। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें, पटले ने दो दिन पहले ही आग्रिम जमानत के लिए यााचिका दायर की थी।

हादसेे में 135 लोगों की गई थी जान 

गौरतलब है गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त इस पर 300-400 लोग मौजूद थे। बड़ी बात ये है कि इस ब्रिज को हादसे से 5 दिन पहले 7 महीने की मरम्मत के बाद  खोला गया था। चौकाने वाली बात ये है कि खोलने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया था। इस ब्रिज के रखरखाव का ठेका ओरेवा कंपनी के पास ही था। जिसके बाद कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

घायलों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा

इस हादसे को लेकर गुजरात हाई कोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने पर जोर दिया गया था । कोर्ट का कहना था कि घायलों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा भी कम है। बाता दें हादसे में पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हादसे की जांच के लिए कई कमेटियां बनाई गईं। कई लोगों पर आरोप भी लगे, जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल को नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें – Bharat Jodo Yatra: एक दिन के ब्रेक के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कड़ी सुरक्षा के बीच आज फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.