MC Stan became the winner of Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के विजेता का ऐलान हो चुका है। इस सीजन के विजेता एमसी स्टैन को घोषित कर दिया गया है। वहीं शिव ठाकरे दूसरे नंबर पर रहे। शुरुआत में ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन का विनर घर में सबसे पॉपुलर स्टैन, शिव और प्रियंका में से ही होंगे। वहीं वोटिंग में भी तीनों के वोट एक-दूसरे से काफी नजदीक रहा, लेकिन बाजी मारने में सफलता पाई रैप से अपना नाम कमाने वाले एम सी स्टैन।
इससे पहले मुकाबला चार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच था। लेकिन तीन कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी आगे निकल गईं। इनके बीच ही फिनाले की जंग तेज हो गई। एक समय ऐसा माना जाना लगा था कि प्रियंका चाहर चौधरी विनर हो सकती हैं, लेकिन हमेशा कि तरह दर्शकों ने एक बार फिर से सभी को चौंका दिया और वह इस रेस से बाहर हो गईं। जिसके बाद मुकाबला शुरू हुआ, शिव और एमसी स्टैन के बीच। लेकिन अंत में एमसी स्टैन बाजी मारने में सफल रहे।