सीवान, बिहार।Bihar Hooch news: बीते रविवार को जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 6 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। घटना बिहार के सीवान जिले(Siwan district )के लकरी नबीबगंज इलाके की है। पुलिस के अनुसार 2 व्यक्ति की संदिग्ध शराब पीने से मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि अबतक 2 लोगों की मौत सामने आई है। इस घटना में करीब 6 लोग गंभीर हैं, जिनका इलाज सीवान जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि संदिग्ध शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगा।
मृतकों की बढ़ सकती है संख्या
अभिषेक चंदन जानकारी देते हुए आगे कहा कि मृतक का नाम नरेश बिंद और जनक बिंद हैं। दोनों नबीबगंज के बाला गांव के रहने वाले हैं। परिजन के अनुसार बीती रात दोनों व्यक्तियों के पेट में अचानक से दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दिया है। 6 लोग गंभीर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मृतक के आंकड़े और बढ़ सकते हैं। स्थानीय अदिकारी चंदन ने बताया कि जब से छपरा में शराब कांड का मामला सामने आया है, हमलोगों के द्वारा गांवो में कैम्प कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
दिसंबर 2022 में जहरीली शराब के सेवन से हुई 70 लोगों की मौत
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बिहार में शराब से मौत का अबतक का सबसे बड़ी घटना सामने आ थी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दी। स्थानीय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह काम प्रशासन के मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। घटना के बाद मृतकों के परिजन ने सरकार से मुआवजे की मांग की लेकिन सरकार के द्वारा इस देने से इंकार कर दिया गया।