इंडिया न्यूज़ : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा की फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुहकिलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें, यूट्यूबर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मनीष के खिलाफ बिहार पुलिस की और से दर्ज किया गया यह चौथा केस है। मालूम हो, यह केस मस्जिद में आग लगाने तथा मुस्लिमों को मारने से संबंधित है।
गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बिहार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बता दें, मनीष कश्यप और उनके दो दोस्तों ने अपने एक वीडियो में महात्मा गांधी की मौत पर जश्न मनाने और मुस्लिमों को मारने एवं मस्जिद जलाने की बात कही थी। इसी दावे के आधार पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने चौथा मामला दर्ज किया है। मालूम हो, इस संदर्भ में दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता निशांत वर्मा ने पटना पुलिस को मनीष कश्यप और उसके दोस्तों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इस शिकायत में वर्मा ने बेतिया के उस वीडियो का जिक्र किया था, जिसमें बेतिया में महात्मा गांधी को लेकर इन लोगों ने वीडियो बनाया था।
तमिलनाडु में फिलहाल न्यायिक हिरासत में है मनीष
बता दें, बिहार मजदूरों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो जारी करने पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में रखे गए मनीष के लिए तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से और सात दिनों की रिमांड की माँग की थी। इस मांग पर कोर्ट बुधवार 5 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। मालूम हो, फिलहाल मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में मदुरै सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अगर तमिलनाडु पुलिस को फिर रिमांड मिल जाती है तो उसे फिलहाल बिहार नहीं लाया जा सकेगा।