India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bihar NEET UG Counselling 2023: बिहार नीट काउंसिलिंग 2023 को लेकर इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार नीट काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर इसके लिंक को एक्टिव कर दिया है। नीट यूजी क्वालिफाईड, वे कैंडिडेट्स, जो एमबीबीएस और बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इसमें अप्लाई कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 04 अगस्त 2023 तक है।

7 अगस्त को जारी होगी मेरिट सूची

बता दें कि बिहार नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार, छात्र 4 अगस्त (रात 10 बजे) तक यूजीएमएसी के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार 5 अगस्त को नीट यूजीएमएसी आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे। बिहार नीट यूजी काउंसलिंग रैंक कार्ड और मेरिट की सूची 7 अगस्त को जारी होगी। वहीं, विकल्प भरने की अस्थायी तारीख 9 अगस्त है। काउंसिलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को हमेशा चेक करते रहना है।

ऐसे करें आवेदन

  • काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद, ‘UGMAC-2023′ link के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल’ लिंक पर क्लिक करमा होगा।
  • फिर अगली विंडो पर, नई यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए बुनियादी विवरण को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सिस्टम-जनरेटेड क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करना होगा।
  • फिर बीसीईसीईबी नीट यूजी 2023 आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2023 आवेदन पत्र जमा करने के बाद डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़़े- UPSC में ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनने का आसान तरीका, जानिए इन स्टेप्स में