India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News, Patna: उत्तर प्रदेश में अतीक और अशरफ की हत्या पर बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ। पटना जंक्शन के पास स्थित जुम्मा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतीक अशरफ के समर्थन में नारे लगाए गए।

माफिया के लिए लगे नारे

विवाद की वजह उत्तर प्रदेश के माफिया पॉलीटिशियन अतीक अहमद हत्याकांड है। शुक्रवार को राजधानी पटना जंक्शन के पास उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब मुस्लिम समाज के कुछ लोग अलविदा की नमाज के बाद सड़क पर उतर आए। स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद ये लोग जुलूस की शक्ल में सड़क पर आ गए। सभी अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

बीजेपी के खिलाफ हुई नारेबाजी

प्रदर्शनकारियों ने अतीक, अशरफ और अतीक बेटे असद को शहीद बताया और अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए। इसके साथ प्रदर्शनकारी यही नही रुके लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने योगी मोदी मुर्दाबाद और योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- Godhara train Burning: सुप्रीम कोर्ट ने आठ आरोपियों को जमानत दी