Top News

Bihar Political Crisis: बिहार में फिर से एनडीए, सरकार बनने के तुरंत बाद लिया पहला एक्शन

India News, (इंडिया न्यूज),  Bihar Political Crisis: इस वक्त बिहार की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है। ऐसे में देखते ही देखते यहां की सरकार बदल गई। अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले ली। इसी के साथ सरकार अब विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटाने के लिए तैयार है। जिसके लिए नोटिस भी भेज दिया गया है।

विधानसभा के सचिव को हटाने की तैयारी तेज

इस वक्त बिहार में नजर और नजारा दोनों ही बदले हुए हैं। ठंड में भी राजनीतिक गलियारों में गर्माहट नजर आ रही है।  विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए एनडीए के कई विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है।  उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था जिसकी वजह से   बहुमत से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब हो कि एनडीए गठबंधन के पास 128 तो विपक्षी महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं इस वक्त।

 

बीजेपी के कई नेताओं ने ली शपथ

भाजपा के प्रेम कुमार ने नई नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लीनीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा, जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जदयू से श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) से संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

Also Read:-

Reepu kumari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

1 hour ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago