India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर एक बार फिर चाचा और भतीजे में सियासी उठाव-पटक शुरू हो गई। दरअसल, चिराग की कोशिश हाजीपुर सीट से अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने की है। वहीं पशुपति पारस अपनी संसदीय सीट छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे। यही वजह है कि उन्होंने भतीजे के इस दांव को फेल करने के लिए धमकी दे दी है।
वहीं, हाजीपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने भतीजा चिराग पासवान पर एक बार फिर जोरदार हमला किया। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान की मां हाजीपुर से चुनाव लड़ती हैं तो उनका भी उम्मीदवार जमुई से चुनाव लड़ेगा। इस तरह चाचा भतीजे के बीच एनडीए गठबंधन में एक साथ शामिल होने के बावजूद तकरार जारी है।
यह भी पढ़ेंः- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाखों बेकसूर हो रहे बेघर, यूएन ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान 40 सीटों पर चुनाव लड़े क्या दिक्कत है। पारस ने कहा कि चिराग पासवान NDA में है। एनडीए का जो फैसला होगा वह मानना होगा। नहीं तो वे 40 सीटों पर लड़े। पशुपति पारस ने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के स्थायी सदस्य हैं। दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और अपने भतीजे को लेकर पारस ने कहा कि कोई आकर हुलुक बुलुक करता है। कल वह NDA में रहेगा कि नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि हाजीपुर हमारी धरती है, चुनाव हाजीपुर से ही लड़ेंगे, चिराग को जितनी ताकत आजमाइश करनी है कर ले।
उधर, सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए बीजेपी हाईकमान ने हामी भर दी है। हाजीपुर लोकसभा सीट दिवंगत नेता रामविलास पासवान की खास सीट रही है। वह यहां से लगातार जीतते आ रहे थे। दरअसल, चिराग अपने पिता की विरासत को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। मगर उनके चाचा इसमें दखल दे रहे हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद चाचा और भतीजे में काफी कुछ हुआ। बीच में खबर आई थी कि दोनों में सुलह हो गई है लेकिन हाजीपुर सीट को लेकर दोनों में एक बार फिर से ठन गई है। अब देखना यह होगा कि आखिरी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व हाजीपुर को किसके पाले में डालती है।
यह भी पढ़ेंः- World Cup 2023: भारत – पाक की भिड़ंत आज, ये खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…