Bihar tragedy due to denatured alcohol: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौतें देखने को मिली है। दरअसल, मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों की आंख की रोशनी चली गई। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों को खुद बताया कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
मामले को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि मरीजों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है। इस घटना में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के ध्रुव पासवान, विनोद पासवान, अशोक पासवान, रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता-पुत्र परमेंद्र दास और नवल दास, पहाड़पुर गांव के टुनटुन सिंह और भूटन मांझी की मौत हुई है।
इस घटना के बाद से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। गांवों में डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है। टीम के लोग गांव में हर एक सदस्य की जांच कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें जो भी संदिग्ध लग रहा है, उसको अस्पताल भेज रहे हैं।
वहीं प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने पहले इसे डायरिया बताकर संदिग्ध मौत करार दिया था, लेकिन जब मरीजों ने शराब पीने और आंख से कुछ न दिखने की बात बताई तो डॉक्टरों का शक गहरा गया।
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर भारी बवाल, सासाराम में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…