India News (इंडिया न्यूज), Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में जिस रेल लाइन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। सोमवार देर रात उसी लाइन पर एक मालगाड़ी डिरेल हुई है। डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया, जिसके बाद पूरी डाउन लाइन बाधित हो गई। जानकारी के मुताबिक, फतुहा रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी का एक कोच सोमवार देर रात डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। जिसके बाद डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। बक्सर में एक सप्ताह में हुई इस दूसरी घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी आनन-फानन में डुमरांव रेलवे स्टेशन पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। यह मालगाड़ी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर बक्सर के रास्ते फतुहा जा रही थी। यह घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे हुई थी।

पिछले दिनों पलटी थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन

बता दें आपको 11 अक्टूबर को ही बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी। ट्रेन की सभी 21 बोगियां डिरेल हो गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हुए। इस रेल हादसे के छठे दिन डाउड लाइन से नियमित रूप से पहली बार परिचालन शुरू हो पाया। वहीं अब अगले ही रोज मालगाड़ी बेपटरी हो गई।

यह भी पढ़ेंः- 17 October 2023, Rashifal: व्यवसायिक क्षेत्र में आपको मिलेगा सफलता, जानें अपने राशिफल के बारे में