Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त एक रुह कंपा देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े किए  और फिर उसकी लाश के टुकड़ों को लपेटकर टेप लगाकर पानी की टंकी में 2 महीने तक रखा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना उसलापुर की बताई जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को देंं दी। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और घर की तलाशी लेने लगी जिसमें पुलिस को पानी की टंकी से शव के 6 टुकड़ों बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को बरामद कर पीएम के लिए सिम्स भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

अवैध संबंध के शक पर कर दी हत्या

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने दूसरी जाति की युवती जिसकी पहचान सती साहू के रूप में हुई है उससे लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आए दिन विवाद होता था। जिस कारण युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- इस साल कब होगा होलिका दहन 6 या 7 मार्च? यहां जानें सही तिथि