India News (इंडिया न्यूज़), Bilawal Bhutto In India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आज यानी 4 मई को भारत के दौरे पर आ रहे हैं, वह शंघाई को ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। यह मीटिंग गोवा में कि जाएगी किसी पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है।

4-5 मई को भारत में होगी एससीओ समिट

एससीओ (SCO) की समिट इस बार भारत में हो रही है, इस ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना जून 2001 में चीन और रूस ने की थी, भारत में SCO की मीटिंग आज 4 मई और कल 5 मई को होगी। SCO मीटिंग के अलावा भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक (bilateral meeting) भी करेंगे।

क्या है शंघाई को ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन

यह एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है इसे वर्ष 2001 में बनाया गया था SCO चार्टर वर्ष 2002 में हस्ताक्षरित (जिसपर हस्ताक्षर किया गया हो) किया गया था और वर्ष 2003 में लागू हुआ। यह एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है जिसका लक्ष्य इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता बनाए रखना है।

इसमें नीचे दिए गए 8 देश शामिल हैं-

  • भारत
  • रूस
  • चीन
  • पाकिस्तान
  • कजाकिस्तान
  • किर्गिज़स्तान
  • तजाकिस्तान
  • उज्बेकिस्तान

ये भी पढ़े- Army helicopter Crash: सेना का हेलीकॉप्टर किश्तवाड़ में क्रैश