इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Biotech Startup Expo-2022): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। बीआईआरएसी की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) इसका आयोजन कर रहा है। एक्सपो का विषय ‘बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशन: टुवर्ड्स आत्म निर्भर भारत’ है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
स्थापित किए गए हैं 300 स्टॉल
एक्पो में लगभग 300 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। जो स्वास्थ्य, जीनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट-से-मूल्य और स्वच्छ ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों को प्रदर्शित करते हैं। पीएमओ ने बताया कि बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है जो आज और कल चलेगा।
हमारे आईटी प्रोफेशन्ल्स के कौशल और इनोवेशन से दुनिया वाकिफ
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आईटी प्रोफेशन्ल्स के कौशल और इनोवेशन से दुनिया वाकिफ हो चुकी है और लोगों को उनपर पूरा भरोसा है। बायोटेक क्षेत्र में देश के प्रोफेशनल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर एक दशक से हम यही भरोसा व रुतबा कायम होता देख रहे हैं। पीएम ने कहा कि बायोटेक सेक्टर सबसे अधिक डिमांड ड्रिवन सेक्टर में से एक है। जीवन को आसान बनाने के लिए बीते वर्षों में जो अभियान हमारे देश में चले हैं, उन्होंने बायोटेक सेक्टर के लिए नई संभावनाएं पैदा की हैं।
बायोटेक के क्षेत्र में पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा, हाल में ही पेट्रोल में हमने इथेनॉल के 10 फीसदी ब्लेंडिंग का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसी तरह पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य भी पांच वर्ष कम करके 2025 कर लिया गया है। पहले यह लक्ष्य 2030 तक तय किया गया था। उन्होंने कहा, बायोटेक के क्षेत्र में ये सारी कोशिशों से भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मोदी ने कहा, वर्ष 2014 में हमारे देश में जहां सिर्फ छह बायो इंक्यूबेटर्स थे, आज यह 75 हो गए हैं। आठ वर्ष पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे जो आज 700 से ज्यादा हो गए हैं।
निवेशकों, उद्यमियों व वैज्ञानिकों को मिलेगा एक मंच
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, निमार्ताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों आदि को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। मोदी ने कहा, आठ वर्ष में देश में लगभग 60 विभिन्न उद्योगों में स्टार्ट-अप बढ़कर 70,000 हो गए हैं। इनमें से 5000 स्टार्ट-अप बायोटेक सेक्टर से जुड़े हैं।
ये भी पढ़े : नेपाल-भारत के बीच श्री रामायण यात्रा विशेष ट्रेन 21 जून से शुरू होगी ट्रेन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : ट्विटर | फेसबुक | यूट्यूब