इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, BJP announce List for MCD Election): दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 232 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। अभी बीजेपी बहुत जल्द ही 18 उम्मीदवारों के नाम का भी एलान करेगी।
क्योंकि नगर निगम चुनावों के लिए 14 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए रविवार के दिन यानी 13 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा। बीजेपी उम्मीदवारों में 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं।
दिल्ली बीजेपी की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार वार्ड नंबर 1 नरेला (M) से केशरानी खत्री, वार्ड नंबर 2 बांकनेर से विनोद भारद्वाज, वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां (W) से अर्चना, वार्ड नंबर 4 अलीपुर से योगेश राणा, वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर से जनता देवी, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से अनिल त्यागी, वार्ड नंबर 7 कादीपुर से उर्मिला, वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से गुलाब सिंह राठौर, वार्ड नंबर 9 संत नगर से रेखा रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।
वार्ड नंबर 10 झडोदा से ब्रिजेश राय, वार्ड नंबर 11 तिमारपुर से अमर लता सांगवान, वार्ड नंबर 12 मलका गंज से रेखा अमरनाथ जाटव, वार्ड नंबर 13 मुखर्जी नगर से सरदार राजा इकबाल सिंह, वार्ड नंबर 14 धीरपुर से नीलम बुधिराजा, वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से अनुभव धीर को टिकट मिला है.
आम आदमी पार्टी ने भी जारी की थी सूची
इससे पहले शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि शेष 120 उम्मीदवारों की सूची कल शनिवार को जारी हो सकती है. इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है।
कहा जा रहा है कि पहली लिस्ट में AAP ने जमीन पर काम करने वाले समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है। 90 फीसदी ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी में कई वर्षों से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से बताया गया है कि टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वेक्षण किया गया और उम्मीदवारों की पसंद पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया.