(दिल्ली) : दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई मुद्दों पर टकराव जारी है। इसी बीच दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ और कार सवार द्वारा घसीटे जाने के मामले में भाजपा LG के पास पहुंच गई है। बता दें, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने LG को पत्र लिखकर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित छेड़खानी की घटनाओं की पुलिस जांच पूरी होने तक उनके पद से निलंबित करने की मांग की है। साथ ही कपूर ने स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को हरीश चंद्र सूर्यवंशी को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है।
आरोपी AAP का सक्रिय कार्यकर्ता
बता दें, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने LG को लिए पत्र में कहा है कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की सभी ने एकसुर निंदा की है। संतोषजनक बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने घटना की कॉल के बाद तेजी से कार्रवाई की और कथित अपहरणकर्ता को घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस घटना में चंद्र सूर्यवंशी शामिल था, जो संगम बिहार से दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के साथ चुनाव प्रचार की तस्वीरें हैं।
निलंबित करने की मांग की
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह मामला अब उलझा हुआ है और ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली को महिलाओं के लिए एक असुरक्षित शहर के रूप में दिखाने के उद्देश्य से ये घटना एक साजिश थी। इस मामले में पुलिस जांच जारी है और अब आम आदमी पार्टी के साथ कथित छेड़छाड़ करने वाले के संबंध की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि “इस घटना में AAP के संबंध ने स्वाति मालीवाल को बेनकाब कर दिया है और वह अपने संवैधानिक कार्यालय का इस्तेमाल कर इस मामले में पुलिस जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगी। इसलिए मैं आपसे दिल्ली के प्रशासक के रूप में इस मामले को देखने और स्वाति को निलंबित करने का अनुरोध करता हूं।