नई दिल्ली (BJP Central Election Committee): बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। इस दौरान त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीईसी के अन्य सदस्य सहित त्रिपुरा कोर ग्रुप के नेता भी मौजूद हैं।
बीते दिन हुई बीजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक में शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया था। अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष नेता मौजूद थे। बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के राज्य प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब भी शामिल हुए थे।
त्रिपुरा की मुख्य विपक्षी पार्टी माकपा ने 43 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की और 13 सीटें कांग्रेस के लिए आरक्षित रखीं। वाम मोर्चा के संयोजक नारायण ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है। इस बार 60 सीटों में से 43 सीटों पर माकपा, 13 पर कांग्रेस, 1 पर भाकपा, 1 सीट पर आरएसपी और 1 पर फॉरवर्ड ब्लॉक, जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
त्रिपुरा विधानसभा में 16 फरवरी को मतदान होगा। यह चुनाव राज्य की 60 सदस्यीय सीटों के लिए कराया जाएगा। उम्मीदवारों को नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। मतगणना दो मार्च को होगी। 2018 में बीजेपी ने सीपीआई (एम) के 20 साल के शासन को समाप्त करते हुए त्रिपुरा में पहली बार सरकार बनाई थी। इस बार के चुनाव में भी बीजेपी सत्ता में बने रहने की रणनीति पर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/congress/bharat-jodo-yatra-halted-in-banihal-congress-bid-not-getting-security-2/
जब कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Police: भोपाल में तो गजब हो गया। बता दें कि पुलिस…
Donald Trump के धुर सपोर्टर Elon Musk ने फिर से एक देश के प्रधानमंत्री को…
Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग तांडव कर रही है। लॉस एंजिल्स…
Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम का आयोजन…