इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : 9 दिनों के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में कई बड़ी हस्ती शामिल हुई। इनमें रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व चीफ अमरजीत सिंह दुलत का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब बीजेपी ने दुलत के यात्रा में शामिल होने को लेकर निशाना साधा है। आपको बता दें, बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर कश्मीर विवाद को बढ़ावा देना का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर कहा कि रॉ के पूर्व प्रमुख की कश्मीर की तबाही में बड़ी भूमिका थी।
उन्होंने ट्वीट में कहा, विवादास्पद पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। किसी ने भी दुलत पर यह आरोप नहीं लगाया कि वह अपनी नौकरी या उस देश के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जिसकी उन्हें सेवा करनी थी। अमित मालवीय ने कहा कि कश्मीर विवाद में उनकी एक बड़ी भूमिका है।
जानकारी दें, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर फिर से चर्चा में आए दुलत मोदी सरकार के आने के बाद कश्मीर मुद्दों को लेकर काफी मुखर रहते हैं। वह वाजपेयी सरकार में रॉ चीफ थे। रिटायरमेंट के बाद वह लंबे समय तक पीएमओ में भी तैनात रहे थे। उन्होंने 2015 में लिखी बायोग्राफी में यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी कि कंधार हाईजैक मामले में वाजपेयी सरकार पर लापरवाही बरती थी। आपको बता दें, दुलत साल 1989 से 1990 तक कश्मीर में इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्टेशन हेड थे। ये वही दौर था जब लाखों कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था और वह घर छोड़ने को मजबूर हो गए थे।
ज्ञात हो, कश्मीर मामलों के जानकार माने जाने वाले दुलत ने पिछले साल अप्रैल में , बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपागंडा बताया था। मालूम हो, यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं ने इसका भारी समर्थन किया था। वहीं कांग्रेस ने इसे प्रोपगंडा बताकर खारिज कर दिया था।
आपको बता दें, दुलत ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रह चुके असद दुर्रानी के साथ जासूसों पर एक किताब भी लिखी है। इसका शीर्षक जासूसों की कहानी: रॉ, आईएसअएई और शांति का भ्रम है।
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…