गुजरात चुनाव में कटा दिग्गजों का टिकट, भाजपा आलाकमान ने 40 फीसदी सिटिंग व‍िधायकों के काटे ट‍िकट

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात व‍िधानसभा चुनाव 2022 के ल‍िए बीजेपी ने 160 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है।इस लिस्ट में बीजेपी ने 38 मौजूदा व‍िधायकों के ट‍िकट काट द‍िए हैं। ज्ञात हो, राज्‍य में कुल 182 व‍िधानसभा सीटें हैं। प‍िछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं। इनमें से 38 व‍िधायकों को ट‍िकट नहीं द‍िया गया है। अगली सूची में क‍ितने व‍िधायक नहीं रहेंगे इसपर कोई स्पस्टीकरण नहीं है।

आपको बता दें, ज‍िन 38 व‍िधायकों के ट‍िकट कटे हैं, उनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री व‍िजय रूपाणी, सौरव पटेल सह‍ित कई दिग्‍गज हैं। उम्‍मीदवारों की घोषणा करते हुए गुजरात के प्रभारी और केंद्रीय मंदी भूपेंद्र यादव ने कहा क‍ि इन लोगों ने खुद पार्टी अध्‍यक्ष को पत्र ल‍िख कर चुनाव नहीं लड़ने की इच्‍छा जताई थी।

पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने चुनाव से बनाई दूरी

आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेगे। गुजरात के तकरीबन आठ पूर्व मंत्री भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

40 %नए चहेरों को मौका

जानकार मानते हैं क‍ि बीजेपी ने एंटी इंकंबेंसी से न‍िपटने के ल‍िए करीब 40 फीसदी नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। रूपाणी को बतौर मुख्‍यमंत्री भी अचानक हटा द‍िया गया था। राज्‍य में सरकार के कई व‍िभागों के ख‍िलाफ अलग-अलग समूह धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं। इनसे न‍िपटने के ल‍िए गुजरात सरकार ने मंत्र‍ियों की सम‍ित‍ि भी बनाई।

बीजेपी ने एंटी इंकंबेंसी से न‍िपटने के ल‍िए लिया फैसला

ज्ञात हो, बीजेपी गुजरात में 27 साल से सत्‍ता में है। नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से राज्‍य में तीन मुख्‍यमंत्री आ गए। आनंदी बेन पटेल के बाद व‍िजय रूपाणी को सीएम बनाया गया था। लेक‍िन, कुछ महीने पहले अचानक उनके साथ उनके लगभग सारे मंत्री भी बदल द‍िए गए थे।

2017 में भाजपा का अबतक का सबसे बेकार प्रदर्शन रहा

आपको बता दें, नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने, लेक‍िन आठ साल बाद भी बीजेपी गुजरात व‍िधानसभा चुनाव उनके ही नाम और चेहरे के बल पर लड़ रही है। जानकारी हो, 2017 में भाजपा को सबसे कम सीटें म‍िली थीं और वह तिहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। बीजेपी को 2012 की तुलना में 16 सीटों का नुकसान हुआ था और सरकार बनाने के ल‍िए न्‍यूनतम जरूरी सीटों से केवल सात सीटें ज्‍यादा म‍िली थीं। इस चुनाव के वक्‍त व‍िजय रूपाणी मुख्‍यमंत्री थे।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

41 seconds ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

3 minutes ago