BJP Holi Celebration: देशभर में आज रंगों का त्योहार यानि होली धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोग रंगों में रंगे दिखाई दिए। कहीं पर लोग डीजे के धुन पर थिरकते नज़र आए तो कहीं पर लोगों ने सिर्फ सूखी होली खेलकर त्योहार का लुत्फ उठाया। ऐसे में भला सरकार कैसे पीछे रह सकती है?

रक्षा मंत्री के घर पर होली समारोह का आयोजन

जानकारी के लिए बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। जहां विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हुए। वहीं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने भी समारोह में भाग लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह अमेरिकी मंत्री के साथ डांस करते नज़र आए।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजनाथ सिंह होली उत्सव में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के साथ डांस कर रहे हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री के आवास पर कलाकारों भी डांस करते नज़र आए। इस मौके पर जीना रायमोंडो ने कहा कि, ‘यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है और यहां मेरा शानदार तरीके से स्वागत किया गया..हैप्पी होली!’

सभी को होली की बधाई- विदेश मंत्री

वहीं उत्सव में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘सभी को होली की बधाई, हमारे यहां अमेरिका के मंत्री जो आए हैं, उनके साथ हमने होली का त्योहार मनाया है।’

नए उत्साह के साथ अमृत काल में प्रवेश कर रहा भारत

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर कहा कि, ‘सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार से पूरे देश में नया उत्साह नया उमंग अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। इससे मुझे विश्वास है कि दुनिया हमारे साथ है और दुनिया आशाएं, उपेक्षाएं हमारे साथ है।’

ये भी पढ़ें: क्या कोई भी नित्यानंद की तरह द्वीप खरीद कर देश बना सकता है? जानें कैसे खरीदा जाता है द्वी