इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजे जाने के फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं। ओवैसी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान में टीम को नहीं भेजने फैसला किया है। ओवैसी को दो टूक जवाब देते हुए एक टीवी डिबेट में बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा “दुनिया जानती है, जहां हमें खेलना होता है वहां सेना खेल कर आती है।”
बीजेपी नेता ने कहा कि, पाकिस्तान जिस तरह से टेररिजम का आदान-प्रदान करता रहता है इसलिए बिल्कुल सही बात है कि हम उनके साथ कोई सीरीज नहीं खेल सकते, लेकिन आईसीसी के जो नियम हैं उसमें हम जरूर बंधे हुए होते हैं। लेकिन जहां पाकिस्तान के साथ खेलना होता है, वहां जाकर हमारी सेना खेलकर आती है और बता देती है कि कौन सा गेम मुझे कहां कैसे खेलना है।
ओवैसी ने एशिया कप में भारतीय टीम को न भेजे जाने पर उठाया था सवाल
ज्ञात हो,ओवैसी ने एशिया कप 2023 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजे जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये कैसा प्यार है? ओवैसी ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहा है, जबकि वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए ना भेजने का फैसला करता है। फिर कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? ये कौन सा प्यार है?
ओवैसी ने आगे कहा, “इतना ही है तो पाकिस्तान के साथ मत खेलो, क्या होगा अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते हैं तो? टेलीविजन के लिए 2000 करोड़ रुपए का नुकसान? लेकिन क्या ये भारत से ज्यादा मायने रखता है?” ओवैसी ने आगे कहा कि पता नहीं कौन मैच जीतेगा, लेकिन चाहता हूं कि भारत जीत जाए और शमी एवं महोम्मद सिराज जैसे हमारे बच्चे पाकिस्तान को कुचलने की पूरी कोशिश करें।”
शमी और सिराज को लेकर ट्रोलिंग का हवाला दिया
AIMIM सांसद ओवैसी ने अप्रत्यक्ष रूप से मुस्लिम खिलाड़ियों की ट्रोलिंग का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर भारत जीतता है तो ये लोग छाती पीटेंगे और अगर भारत हारता है तो पता लगाना शुरू कर देंगे कि मैच में किसकी गलती थी। आपकी परेशानी क्या है? आपको हमारे हिजाब से, हमारी दाढ़ी से और हमारे क्रिकेट से भी दिक्कत है।”