इंडिया न्यूज, हैदराबाद, (BJP MLA T Raja Singh): तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया। टी राजा ने कल टिप्पणी की थी जिसे लेकर लोग देर रात को ही सड़कों पर उतर आए थे। बता देें कि इससे पहले बीजेपी की नेत्री नुपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा था और अब भी उनपर मामले में विवाद थमा नहीं है। नुपुर के खिलाफ इस संबंध में कई एफआईआर दर्ज हैं। बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टी राजा सिंह ने समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। उनका यह पोस्ट कल वायरल हो गया जिसे देखकर देर रात मिचौक, रेनबाजार, दबीरपुरा व भवानी नगर में लोग थाने में पहुंच गए ओर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर टी राजा सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी पी साई चैतन्य ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने देर रात साउथ जोन डीसीपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
टी राजा सिंह पर इससे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को धमकी देने का भी आरोप लग चुका है। विधायक ने उनके शो को भी कैंसिल करने की मांग की थी। जब टी राजा गत सप्ताह शुक्रवार को मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया था।
ये भी पढ़ें :तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी धमकी
ये भी पढ़ें : पैगंबर मोहम्मद पर अब इस बीजेपी विधायक ने की ववादित टिप्पणी, सड़कों पर लोग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…