Atiq Ahmed Shot Death: अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मीडिया से बात करते हुए बदमाशों ने कर दी। इस प्रकरण पर तमाम लोग पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल कर रहे हैं। ऐसे में पक्ष विपक्ष के तमाम नेता सरकार की तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ सवाल भी उठा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में तीनों बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही कोर्ट से तीनों को 14 दिन की रिमांड भेजी गई है। वहीं इस हत्याकांड की जांच करने के लिए 3 सदस्य वाली एसटीएफ की टीम गठित की गई है। हालांकि इन सब के बीच बीजेपी नेता ने इस मामले पर विवादित बयान दिया है।
वरुण गांधी ने दिया विवादित बयान
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मैं एक हिंदू हूं लेकिन मैं आज एक बात डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज जिस तरीके से एक समाज को डराया जा रहा है, वो देश के लिए ठीक नहीं है। देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम मजबूत होगा। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, ‘मैं किसी अतीक क्रिमनल की बात नहीं कर रहा हूं।’
अतीक और असद की गोली मारकर हुई थी हत्या
दोनों माफियाओं की हत्या उस दौरान की गई थी जब वो मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहे थे। मीडिया की आईडी लगाकर आए बदमाशों मे ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं मौके से बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अतीक के बेटे की एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इसके कुछ घंटे बाद ही अतीक और उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस अभी भी तलाश कर रही है।