Top News

UP MLC Elections Result:यूपी एमएलसी चुनाव के बाद,सीएम योगी की आई पहली प्रतिक्रिया; जानिए क्या कहा?

लखनऊ।(UP MLC Elections Result 2023) यूपी एमएलसी की पांच सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। इन पांच सीटों में से 4 सीट बीजेपी के खाता में गई है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है।

बीजेपी की आंधी में सपा की हुई साईकिल पंचर

राज्य की इन सीटों पर जिनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, कानपुर खंड शिक्षक और इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक शामिल थी। दरअसल, 12 फरवरी को पांच विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके लिए इन सीटें पर बीते 30 जनवरी को वोटिंग हुई थी। यहां पर एक बार फ‍िर भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। इन सीटों पर भाजपा की उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी से टक्‍कर थी। बता दें कि इन सभी सीटों पर सपा के उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

सीएम योगी ने जीतने वाले प्रत्याशियों दी बधाई

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि, “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।”

डिप्टी सीएम ने जीतने वाले उम्मीदवारों को दिया बधाई

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक ट्वीट कर कहा कि “शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई, बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया। मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया। समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा।

Monu Kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago