bjp VS tmc: पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने आदिवासी महिलाओं से दंडवत परिक्रमा कराने के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने जांच शुरू कर दी है। NCST ने पश्चिम बंगाल पुलिस को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे तथ्य और एक कार्रवाई की गई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
दरअसल, सुकांत ने सोमवार को आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस पत्र में TMC के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल हुईं आदिवासी महिलाओं से सजा के रूप में दंडवत परिक्रमा कराई और बाद में उन्हें जबरन टीएमसी में शामिल कराया।
बता दें सुकांत मजुमदार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें तीन महिलाएं दंडवत परिक्रमा करती नजर आई। वीडियो को शेयर करते हुए सुकांत ने लिखा, तापन गोफानगर निवासी मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन और मालती मुर्मू बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हुए थे। यह सभी दलित समुदाय से आते हैं। वीडियो शेयर करते हुए सुकांत ने TMC पर आरोप लगाया कि उन्होनें तीनो महिलाओं से जबरन दंडवत परिक्रमा करवाई और उन्हें TMC ज्वाइन करने पर मजबूर किया है। उन्होनें कहा कि इन लोगों का कसूर बस इतना था कि इन्होनें बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…