इंडिया न्यूज़ : कर्नाटक का रण जैसे धीरे -धीरे नजदीक आता जा रहा है, सियासी पार्टियां अपन तैयारियों में और जोर लगा रही हैं। मालूम हो, आगामी 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वोटिंग और नतीजे चाहे किसी के पक्ष में जाए। कोई भी पार्टी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसी क्रम में सत्ता में काबिज भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की जारी की सूचि

मालूम हो, बीजेपी ने जो कर्णाटक रण फ़तेह करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में जारी की है। उसमें पहले स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। वहीं पीएम के आलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, वर्तमान सीएम बसवराज एस बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित प्रदेश के कई बड़े नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

बीजेपी शासित इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी करेंगे चुनाव प्रचार

मालूम हो, खुद प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह , राजनाथ सिंह के आलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टाक प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एमपी से सीएम शिवराज सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस का नाम भी शामिल है। बता दें, कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान और 13 को मतगणना होने की घोषणा की है। चुनावी पंडितों की माने तो कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।