इंडिया न्यूज, कोलकाता, (Blast In West Bengal): पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी की रैली से विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जानकारी के धमाका कल रात एक मकान में हुआ है और मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ लोग इसमें घायल हुए हैं। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव हैं।

मकान टीमसी नेता राजकुमार मन्ना का जहां घटना हुई

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि धमाका कांथी के भगवानपुर-2 प्रखंड के भूपतिनगर थाना अंतर्गत् अर्जुननगर ग्राम पंचायत के तहत नरयविला गांव में कल रात हुआ। बताया जा रहा है कि जिस मकान में घटना हुई है वह टीएमसी नेता राजकुमार मन्ना का है। राजकुमार मन्ना टीएमसी के बूथ अध्यक्ष हैं। अब तक धमाके का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

बीजेपी नेता शुभेंदु का गढ़ है कांथी, घर में बम बनाने का आरोप

अभिषेक बनर्जी की रैली पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी स्थित कॉलेज ग्राउंड में होनी है। कांथी बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि टीएमसी नेताओं के घर में बम तैयार किया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया।

मृतकों में टीएमसी नेता राजकुमार मन्ना भी शामिल

मृतकों में टीएमसी के नेता राजकुमार मन्ना के अलावा अन्य दो लोगों में बिस्वजीत गायेन और देवकुमार मन्ना शामिल हैं। देवकुमार और राजकुमार आपस में दोनों भाई हैं।

यह भी पढ़ें – हिमाचल के चंबा में 3.4 तीव्रता का भूकंप