इंडिया न्यूज़ (Bloody Daddy): शाहिद कपूर ने अपने ओटीटी डेब्यू से सभी को भौचक्का कर दिया है। जिस तरह से उनकी सीरीज फर्जी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल लूट लिया था। वैसे ही अब उनकी आने वाली फिल्म ब्लडी डैडी से भी आशा की जा रही है कि वह भी बखूबी दर्शकों का दिल जीतेगी।

ब्लडी डैडी का टीजर हुआ रिलीज

शाहिद कपूर के दमदार पोस्टर को देखने के बाद मेकर्स ने ब्लडी डैडी का टीजर भी रिलीज कर दिया है। जिसे शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, टीचर के अंदर शाहिद कपूर खूनी खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह पुलिस के साथ आखं मिचौली भी कर रहे हैं। टीजर के अंदर शाहिद को माफिया की भूमिका में देखा जा सकता है। वहीं कुछ सेकंड के लिए संजय कपूर की भी छलक टीचर के अंदर देखने को मिलती हैं।

क्या है ब्लडी डैडी

ब्लडी डैडी जिओ सिनेमा द्वारा बनाई जा रही फिल्म है। जिस का प्रीमियर 9 मई को जिओ सिनेमा द्वारा किया जाएगा। वही यह फिल्म 2011 में आई फ्रिक्शन फिल्म निट ब्लैंच का आधिकारिक हिंदी रिमेक होने वाला है। वही फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया हैं और अब फिल्म को देखने के लिए दर्शक वेताब हैं।

फैंस ने दिया यह रिएक्शन

शाहिद की तारिफ करते हुए एक यूजर ने लिखा “इंडियन जॉनी विक”, वही एक और यूजर ने लिखा “टीजर बहुत अच्छा है, फिल्म देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता” ऐसे ही रिएख्शन के साथ फैंस फिल्म का इंतजार कर रहें हैं।

 

ये भी पढ़े: राउडी राठौर में अक्षय नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा आएंगे नजर, कियारा आडवाणी भी आएगी नजर