India News (इंडिया न्यूज़), BMW Z4 Launch: BMW इंडिया ने देश में अपडेटेड BMW Z4 M40i रोडस्टर को लांच किया है। कंपनी ने यह कार पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है बता दें कि, इसकी शुरुआती कीमत 89.30 लाख रुपए रखी गई है। अगले महीने में भारत में सभी जगह BMW उपलब्ध हो जाएंगे बताया जा रहा की कंपनी ने कार को जर्मनी से इंपोर्ट किया है।
BMW Z4 M40i इंजन
इस कार में 2998 CC का 3.0- लीटर का 6 सिलेंडर दिया गया है। इसका इंजन 335 BHP का पावर और 500 NM का टिक टाक जनरेट के साथ ही कार में तीन ड्राइविंग मोड (EcoPro,Confort और Sport) दिया गया है। कंपनी के अनुसार कार में 12.095 Km/L का माइलेज है।
डिजाइन और फीचर्स
इस कार में रिट्रेक्टेबल फैब्रिक रूफ दी गई है। इसे 10 सेकंड में ओपन और क्लोज किया जा सकता है। साथ ही इसमें हॉरिजॉन्टल इनर, स्ट्रक्चर डिजाइन और साथ में न्यू किडनी ग्रिल, न्यू LED हेडलैंप साथ ही इस नई BMW Z4 रोडस्टर का इंटीरियर कमोबेश वैसा ही है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3डी मैप्स के साथ जीपीएस, टच कंट्रोलर जैसे फीचर्स के साथ एक हाई-रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें एपल कारप्ले के अलावा ड्राइवर असिस्टिंग फीचर्स जैसे पार्किंग और ड्राइविंग असिस्टेंट फंक्शन भी मिलते हैं।
ये भी पढ़े-