बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण को कौन नहीं जानता वो ना सिर्फ भारत में ही बल्की अलग – अलग देशों में मशहूर हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दीपिका कभी अपनी फिल्म तो कभी अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें दीपिका एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है ना ही उनकी पर्शनल लाइफ इस बार वजह कुछ हटके है। दरअसल उन्होंने अपने स्किन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर एक फेस क्रीम को प्रमोट करती देखी गईं. ऐसे में अब लोग दीपिका के प्रोडक्ट को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम वीडियो में एक फेस क्रीम के फायदे बताते हुए देखा जा सकता है. फायदे के साथ-साथ उन्होंने उसे लगाने का तरीका भी बताया. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी नई बात है. आज कल तो हर सेलेब्स ही ब्रांड प्रमोट कर रहे हैं. नई बात ये है कि दीपिका जिस फेस क्रीम को प्रमोट कर रही हैं. उसकी कीमत 2,700 रुपये है. इसके दाम लोगों को पच नहीं रहे. जब मार्केट में इससे सस्ते और बढ़िया प्रोडक्ट मौजूद हैं. इसलिये आम लोगों ने कमेंट में प्रोडक्ट के रेट को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया।
आधे फेस पर लगाई क्रीम अगर आपने वीडियो को गौर देखा है, तो नोटिस किया होगा कि दीपिका अपने हाफ फेस पर फेस क्रीम लगा रही हैं. उन्होंने अपने माथे पर फेस क्रीम टच तक नहीं किया. क्या दीपिक ने माथे पर मेकअप किया हुआ है? इसलिये उन्होंने वहां क्रीम नहीं लगाई है. या फिर वजह कुछ और है. फिलहाल तो कमेंट्स में लोग यही कारण दे रहे हैं. बाकी असली वजह वही बता सकती हैं. कमेंट में कई लोगों ने ये भी कहा कि दीपिका का फेस क्रीम लगाने का तरीका बेहद गलत है.