India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra ranked first in Diamond League 2023: भारत के शानदार खिलाड़ियों में एक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने नए सत्र की शुरुआत काफी नए ढंग से शुरुआत की। दोहा डायमंड लीग में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खीताब पर कब्जा जमाया है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सबको चौंका कर रख दिया। जिसके बाद नीरज ने डायमंड लीग 2023 में पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज किया।
https://twitter.com/ANI/status/1654547858232860672?s=20
पीटर से हार का लिया बदला
दोहा डायमंड लीग में नीरज के बाद टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वादलेज्च दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही नीरज ने इस जीत के बाद पीटर से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। एंडरसन ने पिछली बार दोहा डायमंड लीग में नीरज को पीछे पढ़ते हुए खिताब अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें- राजस्थान ने गुजरात के सामने रखा 119 रन का लक्ष्य, राशिद खान ने झटके तीन विकेट